बड़ी खबर :पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने भालू की दुर्लभ पित्त की थैली के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

एसओजी व थाना पुलिस द्वारा वन विभाग चमोली रेंज की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में भालू ( वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव) की दुर्लभ 43 ग्राम पित्त की थैली (गॉलब्लैडर) बरामद।

वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु *पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में चमोली पुलिस द्वारा लगातार वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु इन तस्करों की धरपकड़/गिरफ्तारी की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर चमोली पुलिस द्वारा वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही कर नन्दप्रयाग क्षेत्र में शौचालय के पास से एक वन्य जीव तस्कर *गमन सिंह पुत्र शिव बहादुर निवासी ग्राम रकुम आंचल नेपाल वर्तमान पता पुरसाडी चमोली* को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 43 ग्राम भालू की पित्त बरामद की गयी। जिसकी *अनुमानित कीमत 3,00000/- रुपए है।*

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली में *मु0अ0सं0 – 47/2023, वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम,1972 धारा 2/9/50/51* के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह फांस लगाकर प्रतिबंधित वन्य जीव भालू का शिकार करता था व ऊँचे दाम पर उसके कीमती अंग पित्त की थैली को बेचता था। चूंकि भालू शेड्यूल एक श्रेणी का जानवर है। अभियुक्त इस भालू की पित्त को किस-किस से प्राप्त करता है व किस-किस को सप्लाई करता था इस संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 नवनीत भंडारी (प्रभारी एसओजी)
2-उ0नि0 पूनम खत्री (कोतवाली चमोली)
3- कां0 चन्दन नगरकोटी (एसओजी)
4-कां0 आशुतोष तिवाडी (एसओजी)
5-कां0 पंकज मैखुरी ( कोतवाली चमोली)

*वन विभाग टीम-*
1-मनोहर सिंह विष्ट ( वन क्षेत्राधिकारी चमोली)
2-जितेन्द्र सिंह (वन आरक्षी) शामिल थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *