उत्तरकाशी :मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत खेल महाकुम्भ के प्रतिभागियों को दी गई जानकारियां

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला के निर्देशों के क्रम में आगामी लोक सभा चुनाव – 2024 को दृष्टिगत रखते हुये सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षकों द्वारा खेल मैदान मनेरा में खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे अण्डर – 19 के बालक व बालिका वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मतदान हेतु जागरुक किये जाने व जनपद में शत- प्रतिशत मतदान को लेकर दोहे एवं मतदान जागरूकता सबंधी आवश्यक जानकारियां प्रदान की गयी l जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा वोटर लिस्ट, मतदाता सूची व अहयता वाले नागरिकों की सूची तथा मौलिक अधिकारों से संबंधित जागरूकता प्रदान की गयी l

मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप जय किशन ने जानकारी देते हुये बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के लिये स्वीप के माध्यम से मतदान को लेकर जन जागरुकता कार्यक्रमों की सभी अवश्य तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है l

उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है l इसी के तहत जनपद की तीनों विधान सभाओं में नुक्कड़ नाटक व मतदान जागरूकता गीतों के जरीये शत- प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर कार्यक्रम किया जायेगा l उन्होंने कहा कि विगत निर्वाचनों में जनपद के जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा l मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण स्थान रखती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *