उत्तराखंड Express ब्यूरो
उत्तरकाशी
रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के साथ साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्विप प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह परमार ने प्रतिभागियों को मत के अधिकार से अवगत कराया और बताया कि हमे निडर व निष्पक्ष होकर सही प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को मतदाता एप की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर महाविद्यालय की एन एस एस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा ऋचा बधानी ने भी विशेष कैंप लगा कर छात्र छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवको को गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया कि वे अपने गांव, गली-मोहल्लों में आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, निष्पक्ष व निडर होकर शत प्रतिशत मतदान करने आदि जैसे गतिविधियों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें। मतदाता जागरूकता को एक विशाल अभियान की तरह चलाये। एन एस एस के प्रशासनिक सहायक अधिकारी राकेश रमोला ने एन एस एस के स्वयं सेवियों का मतदाता पहचान पत्र बनवाने में सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बी एस सी प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के अनेकों छात्रों ने, एन सी सी तथा एन एस एस के स्वयं सेवियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो वसंतिका कश्यप ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमे स्वयं तथा देश के विकास के लिए मतदान करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने सभी छात्रों, स्वयं सेवियों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर छात्र सौरभ कुमार, शुभम कुमार रोवर तथा पूजा रेंजर ने भी छात्रों के वोटर आई कार्ड बनवाने में सहयोग किया। कुल 50 छात्रों का नामांकन किया गया। अंत मे निष्पक्ष मतदान की प्रभारी प्राचार्य द्वारा शपथ भी दिलाई गई ।