साफ -सफाई व रंग रोगन न होने से बदसूरत हो रही है शहर में लगी मूर्तियां

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

उत्तर की काशी कही जाने वाली काशी विश्वनाथ की पौराणिक नगरी उत्तरकाशी में विभिन्न चौकों व बाजार में लगी मूर्तियां साफ सफाई न होने के कारण बदसूरत हो गई है ! मंदिर जीर्णोद्धार समिती व विश्व हिन्दू परिषद ने इन धार्मिक मूर्तियों की साफ सफाई करने की मांग की है !शिव नगरी उत्तरकाशी एक धार्मिक नगरी है यहां जगह जगह, चौक, चौराहों पर विभिन्न देवी देवताओं की की दिव्य मूर्तियां स्थापित है जो कभी एक आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी वर्तमान में मूर्तियों की साफ सफाई व रंग पेंट ना होने के कारण मूर्तियों पर धूल मिटटी की परत जमने के कारण गंदी हो रखी हैं उत्तरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति केअध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला ने सभी धार्मिक संगठनों के लोगों से अपील की है कि इन साबुनिक मूर्तियों की सफाई, रंग पेंट के लिए सभी सहयोग करें !बडोला ने कहा कि बस स्टैंड पर भव्य नंदी विराजमान है तो हनुमान चौक पर हनुमान जी की मूर्ति, विश्वनाथ चौक पर शिवजी की इन की देख भाल सरकार को करनी चाहिए समय समय पर सफाई रंग पेंट होना चाहिए । विश्व हिंदू परिषद के कीर्ति सिंह मेहर ने बताया उत्तरकाशी नगरी का धार्मिक महत्व है, यहां पौराणिक घाटों का सौंदर्यकरण, सफाई, लाइट व्यवस्था पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए इसके लिए विश्व हिंदू परिषद उत्तरकाशी भी इन मूर्तियों की देखरेख रंग पेंट के लिए कुछ लोगों से बात कर रहे हैं वह समय-समय पर उनकी स्वयं सफाई अभियान भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता करते हैं, उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि वर्तमान में माघ मेंले दौरान सभी पौराणिक व धार्मिक महत्व की जगहों पर लाइट लगनी चाहिए व गंगा तट पर गंगा आरती का आयोजन होना चाहिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *