विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्रह्मखाल में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

ब्रह्मखाल /उत्तरकाशी

सोमवार को विकासखण्ड डुण्डा के अन्तर्गत गेंवला ब्रह्मखाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लाक स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा का राजकीय इण्टर कालेज गेंवला ब्रह्मखाल में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि डॉ ०सुश्री स्वराज विद्वान पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं कार्य क्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र सिंह कोहली ने की । जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, पशुपालन, उद्यान,कृषि,समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, एन आर एल एम, महिला एवं वालविकास, उज्जवला गैस से संबंधित सभी विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाए गए! जहां पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने आकर भाग लिया और विभिन्न विभागों के स्टालों से जानकारी ली !इस अवसर पर अनेक ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य कार्ड बनाए साथ ही अनेक ग्रामीणों ने किसान सम्मान निधि के भी फार्म भरवाए। साथ ही महिला एवं वालविकास विभाग की ओर से शिविर में महालक्ष्मी किटों का भी वितरण किया गया। प्रमुख क्षेत्र पंचायत डुण्डा शैलेन्द्र कोहली इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमें अपने क्षेत्र के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करना चाहिए। शिविर में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की पूर्व सदस्य डॉ०सुश्री स्वराज विद्वान ने कहा कि विकसित भारत विकास संकल्प यात्रा 15 नवंबर को भगवान वृषा मुण्डा जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस का शुभारंभ किया जो 26जनवरी2024 तक चलेगी !,आज यह यात्रा देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जा रही है और गांव में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रथ के माध्यम से दी जा रही है। डाॅ०सुश्री स्वराज विद्वान ने कहा कि मोदी ने जब से वर्ष 2014 से इस देश की बागडोर संभाली है तब से देशवासियों को हर प्रकार की सुविधा मिल रही है जिनके पास आवास नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, जिनके पास शौचालय नहीं थे उन्हें शौचालय दिए ,हर घर को नल और प्रत्येक घर को जल, किसान सम्मान निधि, प्रत्येक व्यक्ति को साल भर में पांच लाख रुपए तक का इलाज स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से ,फसल बीमा, सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को निशुल्क किताबें, दोनों पति-पत्नीयों को वृद्धावस्था पेंशन, गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपए की धनराशि एवं निशुल्क टीकाकरण व पौष्टिक आहार वितरण वालिका के जन्म होने पर उसे महालक्ष्मी किट देना, चारों धामों को रेलवे से जोड़ना , चारों धामों में आलवेदर सड़क निर्माण एवं हर क्षेत्र में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं। हमें देशमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एसा सशक्त नेतृत्व मिला है जिसने धारा 370 को खत्म कर पूरे देश में एक संविधान लागू किया है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कर पूरे देश वासियों की आस्था कायम रखी है।आज प्रदेश में धामी सरकार भी मोदी जी के कार्यों को प्रदेश में आगे बढ़ा रही है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रही है।आज मोदी जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।इस अवसर पर यात्रा के नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी डुण्डा राकेश विष्ट, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री दुर्गेश शिलवाल , भारतीय जनता पार्टी के ब्रह्मखाल मण्डल के अध्यक्ष मनोज सिलवाल , भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह भण्डारी ने अपने विचार रखे, मोहन जोगिला ,सूरजमणी भट्ट , मनोज भट्ट, जयपाल सिंह , रविन्द्र सिंह रावत , एवं भारी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *