युवा महोत्स्व में विभिन्न टीमों ने लोकनृत्य व लोकगीतों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध किया दर्शकों को

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के तत्वाधान में बुधवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, आपदा सचिव रणजीत सिन्हा एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में 06 विकास खण्ड की टीम द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, यह प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के अवसर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है और साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटकों आदि प्रतियोगताओ का आयोजन किया जा रहा है ओर जो इन प्रतियोगताओ मे प्रथम स्थान पर रहेगी वह टीम राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगी ओर जो टीम राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहेगी व टीम राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र के नासिक में प्रतिभाग करेगी, जनपद स्तरीय युवा महोत्सव के प्रथम दिवस में लोकनृत्य, व लोकगीत प्रतियोगताओ का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विकास खण्ड की टीमो द्वारा विभिन्न लोक गीत एओ लोकनृत्य प्रस्तुत कर महोत्सव में आई सभी दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही मोरी के स्थानीय कलाकार सुरमा भोपाली द्वारा भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया गया, इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रज्जा अब्बास, विकास अधिकारी, सुधा तोमर, परियोजना अधिकारी, रमेश चन्द्र, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी, विनता रावत क्षेत्रीय युवा कल्याण , प्रवेश चन्द्र पैन्यूली, मनेदर राणा, प्रकाश भंडारी, लोकेंद्र नेगी, सन्दीप राणा, युवा समिति अध्यक्ष आजाद डिमरी, अजय नोटियाल, संजय पंवार, राजराम भट्ट, सुनील गुसाई, महादेव गुसाई, धनेस्वर रावत, गजेंद्र राणा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *