बाजगी समुदाय को दिया जाय उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी का दर्जा

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में सबसे आगे चलने वाले व सक्रीय भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड के बाजगी समुदाय ने उन्हें राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिये जाने की मांग की है !
गुरुवार को नगर पालिका सभागार बड़कोट में यमुनाघाटी बाजगी समुदाय की यहां आयोजित एक बैठक में समुदाय के लोगों ने एक स्वर में उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि राज्य निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाजगी समुदाय के लोगों का चिन्हीकरण कर आंदोलनकारी का दर्जा दिया जाय, तथा आंदोलनकारियों के समान पेंशन व अन्य सुविधाएं दी जाय !बाजगी समुदाय का कहना है कि जब राज्य निर्माण आंदोलन में उत्तराखंड के बाजगी समुदाय ने अपने बाध्य यंत्रो, संसाधनों के साथ अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया तो बाजगी समुदाय को आंदोलनकारी का दर्जा देने से वंचित क्यों किया गया !बाजगी समुदाय द्वारा राज्य निर्माण में निभाई गई भूमिका को देखते हुए राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिया जाय !बैठक में समुदाय के लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि उक्त मांग को लेकर आगामी दिनों में बाजगी समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल सूबे के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उत्तराखंड बाजगी समुदाय के लोगों को चिन्हित कर राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिये जाने संबंधी मांग पर वार्ता करेंगे !बाजगी समुदाय की बैठक में अध्यक्ष सतीश दास, उपाध्यक्ष सुंदर दास, कोषाध्यक्ष रोशन दास, महामंत्री मोहनदास, बागदास, सचिव रमेश कुमार, सह सचिव अजय दास, मंत्री सूरज दास, प्रचार मंत्री दिनेश दास, सहित जसपाल, विनोद, सुरेश भवानी, गोकुल दास, बचन दास, भ्याग्यन दास, सोहन लाल, एलम दास, सकल दास सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *