चिन्यालीसौड़। शुक्रवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ के 12 विद्यालयों के दो दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। दोनों दिन स्काउट गाइड ने विभिन्न गुणों को विकसित करने की जानकारी ली।
28 से 29 दिसंबर तक दो दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौर में हुआ। इस मौके पर स्काउट गाइड के सचिव पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि शिविर में 12 सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के 165 स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को नेतृत्व कौशल, सामुदायिक सेवा और जीवन कौशल विकसित करने के लिए प्रशिक्षित करना था। अनुभवी प्रशिक्षकों ने उन्हें शिविर निर्माण, रस्सी बांधना और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने का प्रशिक्षण दिया। शिविर के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बी एस नेगी व स्काउट गाइड के जिला समन्वयक मंगल सिंह पवार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश कोहली ने शिविरार्थियों से पूर्ण मनोयोग तथा अनुशासन के साथ शिविर की गतिविधियों में प्रतिभाग करने को कहा और सीखी गयी बातों को अपने जीवन में उपयोग करने का आह्नान किया।
प्रथम दिवस की रात्रि में शिविर में कॅम्प फायर का भी आयोजन किया गया । जिसमें शिविराधियों द्वारा विभिन्न रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
शिविराथियों को द्वितीय दिवस योग से शुरू हुआ। इसके बाद ब्लॉक सह सचिव स्काउट मुकेश नौटियाल ने स्काउट-गाइड आन्दोलन का ज्ञान, सिद्धान्त एवम् चिह्न, सैल्यूट, वायाँ हाथ मिलाना, नियम व प्रतिज्ञा, विभिन्न प्रकार के ध्वज, प्राथमिक चिकित्सा, विभिन्न प्रकार की पट्टियों का ज्ञान, स्ट्रेचर निर्माण, आपदा प्रबंधन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान की गाँठों आदि का प्रशिक्षण दिया ।
इस मौके पर मुकेश नौटियाल, लता कोठारी, रघुवीर सिंह पवार, रविंद्र सिंह चौहान,मुकेश नौटियाल ,संदीप सिंह पवार, अनीता देवी, राजू सैनी, सविता कला,आदि मौजूद रहे।