बड़कोट। राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में आयोजित दो दिवसीय 21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। रविवार को पहले दिन कबड्डी प्रतियोगिता का बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के आयोजक कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद डोभाल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। कहा कि बड़कोट में यह प्रदेश स्तर का पहला आयोजन है और आगे भविष्य में इस कार्यकम को बढ़ चढ़ करने का प्रयास करेंगे।
मुख्य अतिथि विधायक संजय डोभाल ने इस प्रतियोगिता को बाड़कोट में आयोजित किए जाने पर कबड्डी एसोसिएशन का धन्यववाद ज्ञापित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें तथा अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
पहले दिन राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग का पहला मैच हरिद्वार और नैनीताल की टीम के बीच हुआ, जिसमें बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच हरिद्वार की टीम ने जीता।
जबकि बालक वर्ग का उद्घाटन मैच पौड़ी एवं उधमसिंह नगर की टीम के बीच खेला गया। जिसमे उद्घाटन मैच उधामसिंह नगर की टीम ने अपने नाम किया।
इस मौके पर विधायक संजय डोभाल, कबड्डी एसोसिएशन के उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष विनोद डोभाल , सचिव शशिपाल चौहान ,अजबीन पंवार, एसएचओ संतोष कुंवर, राधवानंद बहुगुणा, आनंद राणा, पौल ग्राम प्रधान उर्मिला भट्ट, सचिव चेतन जोशी, श्याम चौहान, संजय अग्रवाल, जीआईसी के प्रधानाचार्य मनोज राही, जगमोहन राणा, अवतार चौहान जयाडा, विनोद असवाल, सोहन गैरोला, धनवीर, देवेंद्र रावत, सिद्धी भट्ट, संजय पंवार, बलवीर, मनमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यकम संचालन शिक्षक सुभाष ने किया।