उत्तरकाशी :एनएसएस के स्वयं सेवियों को दिया गया एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी देवेंद्र सिंह पटवाल के निर्देशन मे तथा प्रधानाचार्य राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के अनुरोध के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 50 छात्र-छात्राओ को राजकीय इण्टर कालेज गंगोरी मे मस्तान भण्डारी, मास्टर ट्रेनर(DDMA) के नेतृत्व मे एवं क्यू.आर.टी. के सहयोग से बुधवार को एक दिवसीय आपदा सम्बन्धी/ खोज- बचाव उपकरणो की जानकारी /जन जागरूकता तथा मॉक अभ्यास का प्रशिक्षण प्रयोगात्मक रूप से दिया गया। छात्र-छात्राओं को सेटेलाइट फोन संचालन विधि,अग्निशमन उपकरण तथा प्राथमिक उपचार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण मे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी अतोल सिह महर एवं सुनील सेमवाल भी उपस्थित रहते हुए अवगत करवाया कि उक्त एन.एस.एस कैम्प सात दिवसीय है जो चार जनवरी तक संचालित रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *