नौगांव में दो दिवसीय रंवाई  कृषि महोत्स्व एवं  विकास मेले का हुआ शुभारंभ

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 
नौगांव/उत्तरकाशी

रंवाई घाटी के नौगांव में दो दिवसीय रंवाई  कृषि महोत्स्व  एवं  विकास मेले का बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है ! मेले के पहले दिन स्थानीय कलाकारों के साथ उत्तराखंड सुपर स्टार श्वेता मेहरा के गीतों की शानदार प्रस्तुती रही ।

शिव मंदिर खेल मैदान में आयोजित मेले का शुभारंभ उत्तराखंड बागवानी परिषद के उपाध्यक्ष  राज्य मंत्री राजकुमार, विशिष्ट अतिथि अजवीन पंवार ने संयुक्त रूप से किया । राज्यमंत्री राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यमुनाघाटी को बागवानी क्षेत्र में आगे बढायेगें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कास्तकारों की आय दुगनी करने के लिए विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है, राजकुमार ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में यहां के कास्तकारों ने उल्लेखनीय प्रगति की है, सरकार बागवानी को हिमाचल की तर्ज पर विकसित कर कास्तकारों को हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही हैं !
दो दिवसीय विकास मेले का पहला दिन उत्तराखंड सुपर स्टार श्वेता मेहरा के नाम रही।
उन्होंने हे मेर कमर पिडा, पार भिड़ की बंसती छोरी, लाली वो हसीया, हीरा समदणी, मोहन तेरी मुरली बज, आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इनकी धुन पर कई दर्शकों की टोली झूम उठी।इसके अलावा स्थानीय लोकगायक प्रदीप कुमार मस्ताना, विजयपाल रावत, अनिल राणा ने अपने रवांई लोक गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अजवीन पंवार, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शशीमोहन सिंह राणा, विजयपाल सिंह रावत, संदीप असवाल,श्याम डोभाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, राजेश रावत, आंनदी राणा, कमला राणा, मीना रावत, अमिता परमार, सीमा परमार, पिंकी, मोहब्बत नेगी, सुनील, सी ओ सुरेंद्र भंडारी, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, समेत कई लोग शामिल रहे।संचालन कुलदीप चौहान, जगमोहन ने किया।जमुना रावत ने मुख्य अतिथियों को पारम्परिक स्थानीय पकवान परोसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *