विकास की आधारभूत संरचनाओं के बेहतर प्रबंधन का गंभीरता से कार्य करें अधिकारी : सीडीओ

जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी।

जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र विकास खण्ड मोरी में आंकाक्षी विकास की आधारभूत संरचनाओं के बेहतर प्रबंधन को लेकर अधिकारी गम्भीरता पूर्वक कार्यों का संपादन करें l

स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा, जल संस्थान, पंचायती राज, लीड बैंक आदि विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l इस दौरान मोरी ब्लाक से सम्बंधित अधिकारी वर्चुअली भी जुड़े रहे l

समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मोरी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने के लिये प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी को ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के तहत मेडिकल अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित जानकारी प्रदान करने व क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण तथा संस्थागत प्रसवों को शत-प्रतिशत बढ़ाना सुनिश्चित करें l मुख्य विकास अधिकारी ने बाल विवाह रोकने के लिए कारगर व प्रभावी उपायों के क्रियान्वयन को लेकर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दिए l

इस दौरान उन्होंने शिक्षा प्रणाली पर जोर देते हुये कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट शत-प्रतिशत हो इस ओर शिक्षा विभाग प्रभावी रूप से शिक्षकों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से दक्षता प्रदान करेंl

जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम है चिन्हित करते हुये कार्य योजना प्रस्तुत करें l साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को विद्यालयों में प्रवेश करने के लिए प्रेरित करें l

मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मोरी को वर्चुअली निर्देशित करते हुए कहा कि विकास खण्ड के जिन-जिन क्षेत्रों में नेटवर्किंग की समस्या है, बिन्दुवार कार्य योजना सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें l उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को पोर्टलों पर आंकड़ों के प्रतिशत को सही रूप से अपलोड करने के निर्देश दिये l उन्होंने जिला बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालयों व पेयजल व्यवस्थाओं को मिशन मोड़ पर दुरूस्त करने के निर्देश दिये l

मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट रूप से
बैठक में उपस्थित व वर्चुअली जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समीक्षा के दौरान जिन भी समस्याओं के निराकरण करने के लिए निर्देश दिये गये है l इस सबंध में सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी l

अतः अधिकारी गम्भीरता से उन निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।

बैठक में परियोजना निदेशक रमेश चंद, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, एसीएम ओ डा० विजेन्द्र पांगती, सहायक अर्थ संख्याधिकारी दाताराम नौटियाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *