उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
जोगीवाला स्थित आर.के.पुरम में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।अग्निदेव को प्रणाम कर, परिक्रमा के साथ-साथ मूंगफली,रेवड़ी व मकई के दानों का भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया। इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डी.के.जोशी ने कहा कि लोहड़ी भगवान सूर्य की पूजा का एक त्योहार है,इस दिन लोग सूर्यदेव को नई फसलों के लिए धन्यवाद देते हैं। फिजिशियन डा.एस.डी.जोशी ने बताया कि लोहड़ी के बाद मौसम में परिवर्तन होना शुरु हो जाता है और ठंडक का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है। डा.के.एल.तलवाड़ के अनुसार आर.के.पुरम की यह स्वस्थ परंपरा है कि यहां सभी त्योहार मिलजुल कर मनाये जाते हैं। कालोनी के संरक्षक केसर सिंह ऐर ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संजय वालिया, नीलम तलवाड़,भगवती जोशी,शशि जोशी,मोना मल्होत्रा,अर्चना लोहानी,सोनू विनोद कुमार, मनोज ऐर,अक्षत,नंदिनी,खुशी,नित्या आदि मौजूद रहे।