घने कोहरे की चादर में रहे शुक्रवार की सुबह दूनवासी,दृश्यता रही बहुत कम

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

देहरादून,

शुक्रवार की सुबह दूनवासियों के लिए घने कोहरे की चादर में रही सिमटी रही। घने कोहरे का आमजनजीवन पर असर साफ दिखा। घने कोहरे के कारण दृश्यता(विजिबिलिटी)बहुत ही कम रही। मार्निंग वाॅक पर निकले जोगीवाला निवासी डा.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि आमतौर पर सुहावनी सुबह की जगह घने कोहरे से दो-चार होना पड़ा। वाहन भी हेड लाइट्स और पार्किंग लाइट्स के सहारे धीमी गति से चलते नजर आये। कोहरे का असर ट्रेनों को गति पर भी साफ देखा गया। स्कूल वाहन भी देर से पहुंचे और विद्यार्थी इंतजार करते नजर आये। दून के जाने-माने फिजिशियन डा.एस.डी.जोशी ने कहा कि घने कोहरे की स्थिति में सीनियर सिटिजन को सुबह की सैर से बचना चाहिए और यदि बहुत आवश्यक हो तो धूप निकलने पर ही जायें।सुबह चार बजे से कोहरे की यह स्थिति सुबह 9-10 बजे तक बनी रही। घने कोहरे ने हरिद्वार रोड, जोगीवाला, बद्रीपुर, केदारपुरम,तिलवाड़ी,डिफेंस काॅलोनी व नवादा आदि के निवासियों की सुबह की दिनचर्या को खासा प्रभावित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *