बड़ाहाट कु थौलु उत्तरकाशी :- मेला -खोलू मां, थौला रौल्यूं मा, सजी धजी जाणी होली….,जमकर थिरके दर्शक

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

14 जनवरी से शुरू हुआ उत्तरकाशी का ऐतिहासिक माघ मेला आजकल अपने पुरे यौवन पर है !पुरे जनपद से सैकड़ों की संख्या में मेलार्थियों की भीड़ प्रतिदिन रामलीला मैदान में उमड़ रही है !माघ मेला बाडाहाट कू थौलू के छठवीं सांस्कृतिक सांध्य गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों की शानदार प्रस्तुति ने मेले में आये लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जय भोले भंडारी भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके बाद
बोल त्वे ते क्या जी बोलु.., भलु लगदू भनुलि तेरू मठू मठू हिटण.., हिमंवत देश होला
त्रिजुगीनारायण.., सुद्दी त् क्वी नी देखदुं कै सैंणी, सुरक खिड़की खोली’ .., मेला खोल्यों मां, थौला रौल्यूं मा, सजी धजी जाणी होली…, सल्याणी स्याली सर.., जैसे गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं लोक अनिल बिष्ट हुंगरा लगौंदी भग्यानि नाक की नथुली.., की प्रस्तुति दी। नेगी दा के साथ गायिका ऊषा नेगी, प्रतीक्षा बमराडा, शिवानी नेगी, रोशनी नेगी नें सरग तारा जुन्याली रात… सहित कई गीतों की प्रस्तुति दी और सहयोग किया। सरूताल  संदेश के  कार्यक्रम में मंच का संचालन गणेश खुगशाल गणी नें किया। इस अवसर पर गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, क्षेत्र पंचायत प्रमुख भटवाडी़ श्रीमती विनीता रावत, मोरी प्रमुख बचन सिंह पंवार, डुंडा प्रमुख शैलेंद्र सिंह कोहली, अपर मेला अधिकारी वृजेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तूरा, मनीष राणा, शशी कुमाई, मनोज मिनान, रवीन्द्, मधु , दिनेश भटवान, कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार, अजय सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *