जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद के सीमांत क्षेत्रों में विकास योजनाओं को मुख्यधारा से जोड़त हुये आजीविका व स्वच्छता के क्षेत्र में अभिनव व उत्कृष्ट कार्य किये जायें l
मंगलवार को भटवाड़ी ब्लाक से सम्बंधित मनरेगा कार्यों, विधायक निधि, आजीविका, मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना, चारा विकास, मिलेट मिशन,आदि से संबंधित कार्यों की विशेष समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी को अजीविका से सम्बंधित कार्यों की मानिटरिंग तथा प्रत्येक दिन के साथ आगामी किये जाने वाले कार्यों पर ठोस प्लान बनाने के निर्देश दिए l
उन्होंने कहा कि मनरेगा व मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजनाओं में किये जाने वाले विकास कार्यों पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये l जनपद में ऐसे गांव को चयनित किया जाये जिसे आधुनिकता के साथ विभिन्न स्तरों से मॉडल विलेज का स्वरूप प्रदान किया जा सके l ताकि नेशनल स्तर पर गांव को विशेष पहचान मिल सकें l
उन्होंने मनरेगा के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रत्येक ग्राम सभावार पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण व ग्राम प्रधानों को भी ग्राम पंचायतों से सम्बंधित विकास कार्यो के प्रति सजगता प्रदान करने के निर्देश, रोजगार सेवकों व जेई को दिये l
मुख्य विकास अधिकारी ने अगले वित्तीय वर्ष में किये जाने वाले विकास कार्यों की बिन्दुवार लिस्टिंग करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये l उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम सभाओं में प्रधानगणों के माध्यम से कूड़ा प्रबंधन निस्तारण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर पत्राचार किया जाए l साथ ही इस ओर अनिवार्य रूप से जन जागरुकता भी लायी जाये l आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा विद्यालयों में पेयजल विद्युत आदि मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जायें l उन्होंने ग्राम पंचायत में कूड़ा संग्रहण केंद्र व कंपेक्टर के रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l
उन्होंने पंचायती राज विभाग को यह भी निर्देश दिए की विभिन्न निर्माण संबंधी कार्यों में अवशेष धनराशि को शत- प्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें l
मुख्य विकास अधिकारी ने आरसेटी, सेब प्रोसेसिंग, पशुपालन, मशरूम उत्पादन, कृषि विकास से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि आधारभूत संरचनाओं की उपलब्धता सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को प्रदान हो l सम्बंधित विभागीय अधिकारी अन्य विभागों से भी आपसी समन्वय स्थापित करें l
समीक्षा से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को उत्साह पूर्वक मनाये जाने को लेकर विगत वर्ष की भांति झांकियों को ओर भी बेहतर बनाने के लिये कृषि एवं भूमि संरक्षण, उद्यान, उरेडा, ग्राम्य विकास को आवश्यक निर्देश दिये l साथ उन्होंने विकास भवन परिसर में राम वाटिका को और भी आधुनिक बनाए जाने के लिए मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया l
समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सुधा तोमर, खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी अमित मंमगाई सहित ब्लॉक से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे l