उत्तराखंड Express ब्यूरो
थल /पिथौरागढ़
यहां ॐ पर्वत श्रृंखला के अंतर्गत बल तिर में स्व मुन्नी भैंसोड़ा (पूर्व प्रधानाध्यापिका )के एकोदिष्ट श्राद्ध के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलवार को हुआ !सभी भक्तजनों ने बल तिर से शिव मंदिर थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली !भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस में ब्यास पीठ पर विराजमान आचार्य राजेंद्र सेमवाल ने कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि भागवत कथा के श्रवण करने से मनुष्य जीवन को एक नई राह व नई दिशा प्राप्त होती है !इस कथा के सात दिन तक श्रवण करने से मानव जीवन में आध्यात्म व चिंतन की नई वेदना जागती है, जिससे जीवन धन्य हो जाता है !कथा आयोजक तथा यजमान प्रहलाद सिंह भैंसोड़ा ने सभी क्षेत्रवासियों से नियमित कथा सुनने की अपील की !प्रथम दिवस पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी व अन्य भक्तजन उपस्थित रहे !