बाड़ाहाट कू थौलू:-दर्शकों के साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी झूमें कुलदीप शर्मा के गीतों पर

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

ऐतिहासिक माघ मेला उत्तरकाशी के सांस्कृतिक बेलाओं पर लोक कलाकारों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी !माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोकगायक कुलदीप शर्मा ने मेला पंडाल में दर्शकों को जमकर थिरकने को मजबूर किया। लोक गायक कुलदीप शर्मा ने सांस्कृतिक संध्या में  ‘लाना ओ ठेकेदारनिये…’ ‘रोहड़ू जाणा मेरी अमियें…,’ और ‘दरोगा…’ हिमाचल के सुपरस्टार पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा के गीतों की प्रस्तुतियों से उत्तरकाशी माघ मेला पंडाल गूंज उठा।। बाद में “बेडु पाको” गीत पर दर्शकों से मोबाइल की लाइट जलवाकर दीवाली जैसा माहौल बनाया।  देर रात्रि तक कुलदीप मंच पर आए और एक से बढ़कर कई शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने उत्तरकाशी पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह , पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आयोजक जिला पंचायत परिवार का आभार व्यक्त करते हुए सुन्दर मेला संचालन की बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने पांडाल मे मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मौजूद लोगों व समस्त जनपदवासियों को माघ मेले की शुभकामनायें प्रेषित की। इस अवसर पर हिमाचल के लोकगायक नाटीकिंग कुलदीप शर्मा के गीतों पर मुख्य अतिथि भी झूमे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र शाह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा प्रभावती गौड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी से गिरीश पुनेठा, हरि कृष्ण भट्ट , सीता राम नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा, मनोज मीनान साहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *