जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
विद्यालयों में छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास में गुरूजनों की अहम भूमिका होती है l सोमवार को डुण्डा विकास खण्ड के कांवा (एटहाली) राजकीय इन्टर कालेज का औचक निरीक्षण करने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी जिलाधिकारी जय किशन ने शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन की आवश्यक व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश साथ यह बात कही lमुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका के साथ ही विज्ञान प्रयोगशाला व विद्यालय में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्र – छात्राओं से गणित, अंग्रेजी आदि विषयों से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे lविद्यालय में मीडे-मील किचन में स्वयं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को दिये जाने वाले भोजन आहार अरहर की दाल व चावल को थाली में परोस कर खाने लगे l इसके साथ ही उन्होंने मीडे-मील व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के साथ छात्र – छात्राओं को दी जाने वाली सब्ज़ियों की मात्र बढ़ाने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिये l
शिक्षकों द्वारा छात्र – छात्राओं को अंग्रेजी विषय पढ़ाये जाने को लेकर उन्होंने प्रभावी रूप से मनोबल के साथ उच्च ज्ञान दिये जाने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिये lतत्पश्चात उन्होंने वर्चुअल कक्ष का निरीक्षण करते हुये प्रधानमंत्री द्वारा संवाद परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का अवलोकन किया l
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा संवाद से छात्र- छात्राएं अपने जीवन के बौद्धिक स्तर को प्रभावशाली बना सकते है l प्रधानमंत्री द्वारा संवाद को छात्र-छात्राएं अपने जीवन में आत्मसात करें l मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय से पास आउट हुये ऐसे छात्र- छात्राएं जो नेट व इंजीनियरिंग पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे l उनको आमंत्रित करते हुये विद्यालय में समय-समय कार्यशाला आयोजित करें l ताकि उनसे प्रेरित होकर छात्र-छात्राएं अपने बेहतर भविष्य को नयी दिशा प्रदान कर सके l उन्होंने विद्यालय में छात्र – छात्राओं के मुराल को सही दिशा तथा मनोबल बढ़ाने के आवश्यक दिशा-निर्देश शिक्षकों को दिये l