उत्तरकाशी :सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सीडीओ ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की जन समस्याएं

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

डुंडा /उत्तरकाशी

 

मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आज मुख्य विकास अधिकारी जय किशन की अध्यक्षता में डुण्डा ब्लाक के सुदूरवर्ती गांव उपरीकोट के पंचायत चौक में जन समस्याओं के निराकरण को लेकर चौपाल का आयोजन किया l

चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों की समस्याओं के लिये स्वयं मुख्य विकास अधिकारी व विभिन्न खण्ड विकास स्तरीय अधिकारी प्रतिबद्ध रहे l अधिकांश जन समस्याओं का मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थित में निराकण किया गया l जल जीवन मिशन तथा मनरेगा संबधी समस्याओं को सामाधान की ओर केन्द्रित किये जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी डुण्डा को तथा अपात्र राशन कार्ड धारको को पृथक करने के साथ ही पात्र कार्ड धारकों को राशन कार्ड निर्गत करने के क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी को इस ओर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि राशन कार्ड संबधी समस्याओं को शीघ्रता से निष्कासित करने के लिये गावं में कैंप का आयोजन जल्दी ही किया जायेगा l इसके लिये जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है l

ग्राम प्रधान द्वारा सड़क डामरीकरण व दूर संचार कनेक्टिविटी की समस्या रखी गयी l जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र ही उक्त समस्याओं के निधान की कार्यवाही का सकारात्मक भरोसा दिलाया l उन्होंने ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिये अभिभावकों से बच्चों की पठन-पाठन किताबों को समय-समय चेक करने को कहा l

उन्होंने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्तियों को रोकने के कारगर उपायों को गंभीरता से लेते हुये राजस्व पुलिस क्षेत्र में इस ओर जागरूकता लाने के विशेष प्रयास करें l

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, पशुपालन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभागों से सम्बन्धित समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चौपाल में जितनी भी समस्याएं ग्रामीण द्वारा रखी गयी अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की सभी समस्याओं पर क्या कार्यवाही हुयी  एक सप्ताह के अंदर समीक्षा की जायेगी l कार्यों में शिथिलता बरतने पर आवश्यक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी l

मुख्य विकास ने गांव में कूड़ा प्रबंधन तथा स्वच्छता पर जोर देते हुये कहा कि घरों से निकलने वाले जैविक व अजैविक कूड़े को कूड़ा संग्रहण केंद्र में अलग-अलग कर डाले l ताकि गांव में स्वच्छता बनी रहे l इस दौरान उन्होंने सहायक पंचायत अधिकारी को समय – समय पर ग्रामीणों में स्वच्छता अभियान को वृहद रूप से जन सहभागिकता के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिये l

इस मौके पर ग्राम प्रधान अमीन सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी डुण्डा राकेश विष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी विपिन राणा, ग्राम विकास अधिकारी विरेंद्र राणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *