उत्तरकाशी :एनएसएस के स्वयंसेवियों ने सीखी जीवन रक्षक स्किल

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 
उत्तरकाशी

कड़कड़ाती ठंड और झमाझम बारिश के बाबजूद भी
रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे एवं तीसरे दिन सभी स्वयंसेवियों ने अधिग्रहित ग्राम बग्याल में सफाई अभियान चलाया। स्वयंसेवियों ने पूरे गांव से सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन किया। बौद्धिक सत्र में प्राकृतिक चिकित्सा विषेषज्ञ डा विनोद ब्रह्मचारी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डा एम पी एस परमार उपस्थित रहे। डा विनोद ब्रह्मचारी ने ’प्राकृतिक तरीकों द्वारा समस्त बीमारियों का निदान तथा आहार विहार पर हमारी दिनचर्या कैसी हो ’ विषय पर छात्रों से चर्चा की। ब्रह्मचारी जी ने प्रातः पुनः योग चिकित्सा के द्वारा बीमारियो को निदान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सभी छात्रों को नियमित योग करने को प्रेरित किया। अगले दिन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी के चेयरमैन श्री माधव प्रसाद जोशी, सचिव श्री जुगल किशोर भट्ट, कमेटी सदस्य श्री सुशील डिमरी, इंस्ट्रक्टर आदेश नौटियाल तथा एफ एम आर श्री अजीत असवाल जी उपस्थित रहे। जुगल किशोर भट्ट जी द्वारा छात्रों को जीवन रक्षक स्किल तथा आपातकाल की स्तिथि में जीवन रक्षा के गुर सिखाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन एस एस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा ऋचा बधानी ने सभी आगंतुक विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि यह जीवन रक्षक स्किल सभी के लिए बहुत आवाश्यक स्किल है जिसे सभी को जानना जरुरी है। कार्यक्रम अधिकारी डा परदेव सिंह ने कहा कि आज के समय में तथा पहाड़ी क्षेत्रों में यह स्किल बहुत ही लाभदायक है। इस अवसर पर महाविद्यालय के बुद्धि राम भट्ट , पुलमा तथा सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *