Uttarkashi:-जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में पांच बाल वैज्ञानिकों का चयन

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

छात्रों में रचनात्मक एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मातली में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीबीपी के कमांडेंट अभिजीत समियार, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हर्षा रावत, रेडक्रास के सभापति माधव जोशी व राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्राचार्य उमेश प्रसाद बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित करके किया।

 

अपने संबोधन में कमांडेंट अभिजीत समियार ने कहा कि छात्रों को विज्ञान के प्रति अभिप्रेरित अनुसंधान के विज्ञान का अध्ययन करने और अनुसंधान के लिए विज्ञान खोज में नवोन्मेष के साथ करियर बनाने के लिए छात्रों के बीच प्रतिभा का यह आकर्षण युक्त कार्यक्रम इसमें छात्रों के आइडिया इस तरह के होने चाहिए जो तकनीकी के इस्तेमाल के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी हो तथा समाजोपयोगी सिद्ध हो सकें। मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में से एक है। जिसके अन्तर्गत सभी राज्यों के मान्यता प्राप्त सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक के होनहार छात्रों को 10000 रू तक का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाता है। निर्णायक दल में राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान के सदस्य, इंजिनियर पारस सिंह, वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी रावत, राजपाल सिंह पंवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में कुमारी पार्वती रा.इ.का. रोंतल (विकास खंड चिन्यालीसौड़) ने प्रथम स्थान, उत्सव रावत रा.इ.का. बनचौरा (चिन्यालीसौड़) ने द्वितीय स्थान, आयुष रा.इ.का. नैटवाड़ (मोरी) ने तृतीय, आशीष रावत रा.इ.का. नैटवाड़ (मोरी) ने चतुर्थ व कुमारी अंशिका जुनियर हाईस्कूल कतांड़ी (पुरोला) ने पंचम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अन्त में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर स्थल संयोजक प्रधानाचार्य संदीप भट्ट, जिला समन्वयक राजेश जोशी, सह-समन्वयक संजीव कुमार डोभाल, अजय प्रकाश नौटियाल, शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, विनोद घिल्डियाल, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतोल सिंह महर, जिला मंत्री बलवंत असवाल, गीतांजलि जोशी, विनोद मल्ल, साधना जोशी, गंभीर सिंह राणा, सुधीर उनियाल, सुरक्षा रावत, धर्मानंद नौटियाल, मनीष सेमवाल, राजेन्द्र नौटियाल, संजय शाह, डॉ. अनिल नौटियाल, दिनेश वर्तवाल, पंकज मुसाण, विजय बन्टवाण, सुरेश शाह, जयनारायण नौटियाल, सुमेरा प्रजापति, भागेन्द्र सिंह नेगी व डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल सहित मार्गदर्शक शिक्षक व बाल वैज्ञानिकों ने उत्सुकता पूर्वक प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *