जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उद्यमियों को स्थानीय उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग व पैकेजिंग तथा प्रोसेसिंग की ओर दक्षता के साथ प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही आजीविका प्रबंधन के विभिन्न स्तरों को मजबूती प्रदान हो l विकास भवन सभागार कक्ष में मंगलवार को एक दिवसीय ग्रामीण व्यवसाय इनक्यूबेटर (आरबीआई) कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आये उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने यह बात कही l उन्होंने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से उद्यमियों को व्यवसाय की महत्वपूर्ण ईकाईयों की जानकारी गहनता से दिये जाने के साथ ही उत्पादों को उचित बाजार प्रदान हो इस ओर विशेष रूप से ध्यान दिया जायें l अनुभवी ट्रेनरों के माध्यम से उद्यमियों को आजीविका के क्षेत्र में स्वरोजगार की ओर अधिक तन्मयता से विशेष प्रयास करवायें जायें l
उन्होंने यह भी कहा कि हस्तशिल्पियों, बुनकरों तथा ऐसे कार्य जिनसे प्रेरित होकर अन्य उद्यमी भी आजीविका निर्भरता की ओर अग्रसर हो ऐसे सार्थक व कारगर विशेषताओं पर जोर दिया जाये l
तत्पश्चात सीनियर कन्सल्टेंट अविनाश शुक्ला ने लेबलिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग पर उपस्थित उद्यमियों को उनके उत्पाद को बेहतर बनाने हेतु विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया l जिससे आने वाले समय में उद्यमी के उत्पाद ऑफ लाइन व ऑनलाइन मार्केट किया जा सके और उनका रेवेन्यू बढ़ाया जा सके l
इस दौरान परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास रमेश चंद्र, इनक्यूबेशन मैनेजर गिरीश उनियाल, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, उद्यमी विशेषज्ञ अजय पंवार सहित उद्यमी उपस्थित रहे l