उत्तरकाशी :नौगांव, पुरोला अस्पतालों में एक सप्ताह के अंतर्गत  अल्ट्रासाउंड सुविधा सुचारु न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद के सबसे बड़े विकासखंड नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव व पुरोला स्थित उप जिला चिकित्सालय में विगत कई दिनों से अल्ट्रासाउंड सिस्टम ठप्प होने के कारण दूर दराज क्षेत्र से अल्ट्रासाउंड कराने आने वाले जरुरतमंदो,गर्ववती स्त्रियों को निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं, या फिर सैकड़ों किलोमीटर दूर विकासनगर व देहरादून जाना पड़ रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में रोष ब्याप्त है !आज मंगलवार को क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह पंवार उर्फ़ माही के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने सूबे के मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से ज्ञापन भेजकर एक सप्ताह के भीतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव व उप जिला चिकित्सालय पुरोला में अल्ट्रासाउंड ब्यवस्था सुचारु करने की मांग की है, साथ ही ब्यवस्था सुचारु न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है !मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि नौगांव व पुरोला अस्पताल यमुनाघाटी के दोनों प्रमुख अस्पताल हैं लेकिन इन दोनों अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनें सोनोग्राफर उपलब्ध न होने के कारण शो पीश बनी हुई है जिससे क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर गर्ववती स्त्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है !यदि शीघ्र ही उपरोक्त दोनों अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड ब्यवस्था को सुचारु नहीं किया जाता है तो क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा !ज्ञापन देने वालों में महाबीर पंवार माही, तुनाल्का प्रधान विकास मैठाणी , दुर्बिल ग्राम प्रधान प्रतिनिधी अरविन्द पंवार , राना प्रधान प्रतिनिधी लोकेश चौहान , कुंशाला -त्रिखिली प्रधान सतीश कुमार , नारायण पुरी प्रधान नितिन रावत , रोहन चौहान , मनोज चौहान , पुरुषोतम रावत , राकेश रावत आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *