उत्तरकाशी :,आजीविका संवर्धन के लिए स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाय अधिक से अधिक  महिलाओं को :-सीडीओ

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी विकास खण्ड से सम्बंधित विकास कार्यो की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन को लेकर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाए !उन्होंने विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभाग अपने – अपने विभागों से सम्बंधित योजनाओं का लक्ष्य सहित रोस्टर बनाये l रोस्टर के अनुरूप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ ही आमजन मानस को योजनाओं से लाभान्वित करें l

उन्होंने ब्लाक मिशन मैनेजर मोरी को निर्देश दिये कि पशुपालन, उद्यान, डेरी, कृषि व मत्स्य आदि विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये आजीविका के क्षेत्र में मिशन मोड पर अधिक से अधिक रोजगार सृजन के कार्यों को धरातलीय स्वरूप प्रदान करें l

मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण से सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कहा कि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को होना महत्वपूर्ण है l

अतः इस ओर ग्राम प्रधानों को योजनाओं के प्रचार – प्रचार हेतु पत्राचार करना सुनिश्चित करें l उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को रंग-रोगन आदि माध्यमों से आधुनिक बनाए जाने के भी निर्देश दिए l उन्होंने मनरेगा से सम्बंधित चालू कार्यों में गतिशीलता दिये जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l

तत्पश्चात उन्होंने मनरेगा से सम्बंधित मेरा गांव मेरी सड़क के साथ ही वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रीलू रौतेली, अटल आवास, चारा विकास, घस्यारी योजना, बाल विवाह आदि की भी समीक्षा की l

बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रीमती सुधा तोमर, सहायक खंड विकास अधिकारी मोरी मनीष विष्ट, एडीओ कोआपरेटिव अवधेश विजल्वाण सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *