दर्दनाक हादसा :मोटरसाइकिल गहरी खाई में गिरने से उत्तरकाशी के युवक सहित दो की मौत

 

जयप्रकाश बहुगुणा

 

जोशीमठ/चमोली 

मोटरसाइकिल के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई !पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.02.2024 को नन्दन सिंह नेगी निवासी ग्राम मण्डलसेरा जनपद बागेश्वर द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी गयी की उनका पुत्र धीरज धामी उम्र 22 वर्ष जो कि श्रीनगर चौरास में अध्ययनरत है व दिनांक 21.02.2024 को अपने दोस्त ऋतिक राणा के साथ घूमने गया था। जिसके बाद से उसके साथ कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी। जिसके पश्चात सर्विलांस की सहायता से उपरोक्त दोनों युवकों की लोकेशन बद्रीनाथ हाईवे सेलंग गांव थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत के पास पायी गयी। जिसके पश्चात थाना जोशीमठ पुलिस द्वारा ढूँढखोज के दौरान गुमशुदा धीरज धामी का मोबाइल फोन सेलंग गांव जाने वाली सड़क के मोड के पास मिला। जिसके पश्चात थाना जोशीमठ पुलिस द्वारा आस-पास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाते हुए सड़क से लगभग 700-800 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर खोजबीन की गयी तो वाहन संख्या UK-07-AQ-2120 (Honda Shine) चट्टान से लगभग 700 मीटर नीचे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त अवस्था में झाड़ी में अटकी हुयी पायी गयी, तथा गुमशुदा उपरोक्त दोनों के शव पड़े हुए मिले। उपरोक्त दोनो शवों को एस0डी0आर0एफ0 व स्थानीय पुलिस की सहायता से रेशक्यू कर सी0एच0सी0 जोशीमठ भेजा गया है।

*नाम पता मृतक-*

1. *धीरज धामी पुत्र नंदन सिंह धामी निवासी ग्राम मण्डल सेरा बागेश्वर उम्र करीब 22 वर्ष।*
2. *ऋतिक राणा पुत्र भाग सिंह राणा निवासी चिन्याली सौड़ उत्तरकाशी उम्र करीब 24 वर्ष।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *