पुरोला पुलिस ने मात्र 2-3 घण्टों में किया चोरी का खुलासा,नेपाली मूल के युवक से चोरी का शत प्रतिशत माल किया बरामद

 

जयप्रकाश बहुगुणा

पुरोला /उत्तरकाशी

बीते बृहस्पतिवार को थाना पुरोला पर चोरी के 2 मामले दर्ज हुये थे, पुरोला पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनों घटनाओं का मात्र 2-3 घण्टे के भीतर खुलासा कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही शत प्रतिशत माल की बरामदगी की गयी है। वादी *बालम सिंह द्वारा थाना पुरोला पर विगत 1 मार्च की रात्रि में डेरिका स्थित अपनी दुकान में ताला टुटने तथा दुकान से 30-32 पीली धातु की चैन, कुछ अंगूठियां/ रिंग, कुछ मालायें, गले का हार व बच्चों के खिलौने आदि सामान की चोरी होने जबकि वादी प्रवेश बहुगुणा द्वारा थाना पुरोला पर तहरीर दी कि विगत 1-2 मार्च की रात्रि में कुमोला रोड स्थित उनकी दुकान से मोबाइल फोन व कुछ नगदी चोरी हुयी है।* उक्त दोनों मामलों मे पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर *आईपीसी की चोरी व गृहभेदन की धाराओं में अभियोग पंजीकृत* किये गये प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा दोनों घटनाओं के शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिये सी0ओ0 बडकोट व एस0ओ0 पुरोला को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत* के नेतृत्व में चोरी के खुलासे के लिये *पुलिस टीम* गठित की गयी। *टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी फुटेज, पतारासी-सुरागरसी करते हुए मात्र 2-3 घण्टे के भीतर चोरी की घटनाओं का खुलासा कर अभियुक्त दिलीप बहादुर को पुरोला, मोरी रोड़ कुड़ा डम्पिंग जोन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दोनों घटनाओं में चुराया गया शत प्रतिशत माल बरामद किया गया।* मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ करने पर मालूम हुआ की नेपाली मूल का युवक दिलीप 5-6 वर्ष पूर्व पुरोला के आसपास के एक गांव में नौकरी करता था इसलिये वह पुरोला क्षेत्र को भलि-भांति जानता है, पैसों के लालच के लिये उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* दिलीप बहादुर पुत्र दीपक बहादुर निवासी ग्राम सुरखेत थाना/जिला- सुरखेत (नेपाल), हाल निवासी सरान जिला सोलन (हि०प्र०), उम्र 26 वर्ष ।

*बरामदगी माल-*
1- एक मोबाईल फोन VIVO कम्पनी IMEI NO-862567048578392, 862567048578384 मय चार्जर intex कम्पनी रंग सफेद
2- 28 चैन (पीली धातु)
3- 08 माला क्रिस्टल (पीली धातु)
4- 01 गले के हार (पीली धातु )
5- 16 अंगूठी व 02 रिंग (पीली धातु )।

6- 4 प्लास्टिक के खिलौने कार (एक गुलाबी रंग, दो पीले रंग व एक सफेद रंग)।

*पुलिस टीम-*
1- श्री मोहन कठैत- थानाध्यक्ष थाना पुरोला
2- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पंवार
3- अ0उ0नि0 अशोकानंद
4- हे0का0 अब्बल सिंह
5- हे0का0 प्रमोद नेगी
6- हे0का0 प्रवीन परमार
7- हे0का0 प्रदीप नेगी
8- हे0का0 83 प्रवीन राणा
9- कानि0 रणवीर चौहान
10- कानि0 ममलेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *