जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
नगर पालिका परिषद बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने को लेकर आज मंगलवार को प्रांतीय उधोग ब्यापार मंडल बड़कोट ईकाई प्रतिनिधियों ने नगर पालिका प्रशासक उपजिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद्र रमोला व प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपे !ज्ञापन में कहा गया हैं कि बड़कोट पालिका क्षेत्र में लगे लाखों रूपये के सीसीटीवी कैमरों में से अधिकांश या तो खराब हो रखे हैं या बंद पड़े हुए हैं, जिसका फायदा उठाकर अराजक तत्वों द्वारा बाजार में चोरी व अन्य शरारती गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा हैं !जिसके कारण ब्यापारी व आमजन में भय ब्याप्त है !ब्यापार मंडल ईकाई ने सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक करवाकर पुलिस प्रशासन से नगर क्षेत्र में अतिरिक्त गस्त लगाने की मांग की है, जिससे अराजक तत्वों पर नकेल लगाई जा सके !ज्ञापन में पुलिस प्रशासन से बाजार में प्रातः छह बजे से रात्रि आठ बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने की मांग भी की गई है ताकी बाजार में आये दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके !ज्ञापन देने वालों में स्थानीय ब्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत, महामंत्री सोहन गैरोला,जय सिंह राणा, प्रदीप असवाल, अजय चौहान व अन्य ब्यापारी शामिल थे !