कर्णप्रयाग कालेज में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़े में चलाया हस्ताक्षर अभियान

 

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

 

कर्णप्रयाग /चमोली

डा.शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में नमामि गंगे कार्यकम के अंतर्गत गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गंगा, सहायक नदियों व प्राकृतिक जल धाराओं को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. एल. तलवाड़ ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र- छात्राओं को गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा. तौफिक अहमद ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत छात्र -छात्राओं एवं आमजनमानस को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता रैली ,अलकनंदा एवं पिण्डर नदी के तट पर स्वच्छता अभियान एवं विचार गोष्ठी, पोस्टर, निबंध, भाषण प्रतियोगिताओं,युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।हस्ताक्षर अभियान में डा. एम.एस.कण्डारी, डा.अखिलेश कुकरेती, डा. आर. सी. भट्ट,डा. कविता पाठक, डा. चन्द्रावती टम्टा, डा दिशा शर्मा, डा. कीर्तिराम डंगवाल, डा. शालिनी सैनी,डा. इन्द्रेश पाण्डेय, एस. एल. मुनियाल, जे. एस. रावत सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता के लिए हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *