प्रभव साहित्य मंच ने होली मिलन काव्य गोष्ठी में बसंत बहार की कविताओं के साथ मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

राममूर्ति सिलवाल

उत्तरकाशी

शुक्रवार को प्रभव साहित्य संगीत कला मंच के द्वारा जोशियाड़ा उत्तरकाशी में होली मिलन एवं मतदाता जागरूकता काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें होली ,बसंत, और प्रेम ,सद्भाव तथा मतदान है जरूरी आदि विषयों पर कवियत्री एवं कवियों ने अपनी सुन्दर स्वरचित कविताओं का बहुत शानदार वाचन किया।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित करके और मां शारदे को गुलाल और गुलाब समर्पित किए गए ।
प्रभव साहित्य मंच की संस्थापिका श्रीमती साधना जोशी द्वारा काव्य गोष्ठी का आरंभ सभी कविगणों का त्रिवर्णी टीका लगाकर और मिष्ठान खिलाकर किया गया । प्रभव साहित्य संगीत कला मंच की अध्यक्षता एवंमंच संचालन संचालन डॉ0 मीना नेगी जी के द्वारा किया गया। प्रभव साहित्य मंच के द्वारा डॉ 0राजेश जोशी जी का डाक्टरेट मानद उपाधि प्राप्त करने पर शाल और पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर श्रीमती आंनदी नौटियाल, डॉ अंजू सेमवाल, डॉ मनीष सेमवाल,राखी सिलवाल, श्रीमती सरिता भण्डारी, श्रीमती गीता गैरोला, श्री राघवेन्द्र उनियाल, श्रीमती ममता जोशी, डॉ अपर्णा रावत, श्रीमती कल्पना असवाल, श्रीमती तनुजा विष्ट, ड्योढ़ी ताल भंकोली की बेटी ममता रावत, कु0 आरती पंवार आदि गणमान्य कविगण अपनी उत्कृष्ट रचनाओं के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन गिर्दा जी के गीत और ममता रावत के बसंत के खुदेड़़ गीत के विमोचन के साथ हुआ। इसी के साथ मंच के द्वारा समस्त नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *