श्रीनगर, गढ़वाल
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में बीएड, बीपीएड, एमएड और एमपीएड के आवेदन फार्म 31 मार्च से भरे जायेंगे।
इस संदर्भ में गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. धीरज शर्मा ने जारी नोटिफिकेशन में कहा कि गढ़वाल विवि में नूतन वर्ष 2024-25 में बीएड, बीपीएड, एमएड और एमपीएड के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। उन्होंने बताया कि उक्त पाठ्यक्रम के लिए 31 मार्च से 26 अप्रैल तक आवेदन फार्म भरे जायेंगे। जबकि 10 मई तक विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरें जायेंगे। कहा कि बीपीएड, एमएड और एमपीएड की प्रवेश परीक्षा 1 जून और बीएड़ की प्रवेश परीक्षा 2 जून को आयोजित की जायेंगी। बीपीएड और एमपीएड की शारिरिक परीक्षण अगस्त माह में आयोजित होगी। डा. शर्मा ने बताया कि बीपीएड और एमपीएड की शारिरिक परीक्षण के लिए तिथि जल्द घोषित कर दी जायेगी।