जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य, डॉ आर राजेश कुमार एवम जिला अधिकारी, डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा दिए गए दिशा – निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रा की महत्ता के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत एवम नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गंगोत्री धाम डॉ बी एस पांगती द्वारा सर्वप्रथम गंगोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन स्वास्थ्य पंजीकरण केंद्र हीना का जायजा लिया गया। तदोपरांत गंगोत्री यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेताला, मनेरी, भटवाड़ी, गंगनानी, हर्षिल, गंगोत्री एवम शिवानंद आश्रम गणेशपुर का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त चिकित्सा इकाइयों में तैनात चिकित्सा अधिकारियों एवम फार्मासिस्ट को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा इकाइयों में सारी व्यवस्थाएं चाक – चौबंद कर ली जाएं। उनके द्वारा निर्देश दिए गए कि यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व ही चिकित्सा इकाइयों में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आवश्यक उपकरण/ सामग्री एवम स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई यात्रियों को समस्यायों का सामना न करने पड़े इस हेतु यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिन चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों के नाम एवम आगे वाली चिकित्सा स्वास्थ्य इकाई की जानकारी के साइन बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें तत्काल पुनः स्थापित कर लिए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा हेतु यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सलाह से संबंधित होर्डिंग, बैनर आदि यात्रा आरंभ होने से पूर्व ही स्थापित कर लिए जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य सलाह की जानकारी के पंपलेट यात्रा मार्ग पर स्थित गढ़वाल विकास मंडल, होटल, पंजीकरण केंद्रो , चिकित्सा इकाइयों में यात्रियों के वितरण हेतु उपलब्ध करा दिए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि भ्रमण के दौरान कतिपय चिकित्सा इकाइयों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों, उपकरण/सामग्री पर्याप्त मात्रा में नही थी एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगनानी में स्वीपर, हर्षिल में एंबुलेंस ड्राइवर वा स्वीपर की तैनाती विगत वर्ष पी0आर0डी0 के माध्यम से की गई थी, जो कि वर्तमान में सेवामुक्त हो चुके है। आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, उपकरण/सामग्री की आपूर्ति तथा चिकित्सा इकाइयों की व्यवस्था को सुदृढ किए जाने हेतु आवश्यक मानव संसाधन की तैनाती यात्रा आरंभ होने से पूर्व कर ली जायेगी । साथ ही फार्मासिस्ट, गंगोत्री को निर्देश दिए गए कि यात्रा प्रारंभ होने से एक सप्ताह पूर्व ही गंगोत्री चिकित्सा इकाई में अपनी उपस्थिति देकर सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली जाए।
भ्रमण के दौरान जिला आई ई सी कोऑर्डिनेटर अनिल बिष्ट, फार्मासिस्ट गंगोत्री एवम झाला भूपेंद्र मटूरा वा प्रकाशमणि नौटियाल, कक्ष सेवक परमेंद्र शाह आदि उपस्थित रहे।