जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी
गुरुवार को उत्तराखंड बटालियन एनसीसी उत्तरकाशी द्वारा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की ईकाई का निरीक्षण किया गया। जिसमें देहटाइन ग्रुप से ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर रजत उप्रेती एवम कमांडिंग ऑफिसर ले0 कर्नल मयंक धस्माना द्वारा निरीक्षण किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कैडेट को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिय प्रेरित किया एवम विद्यालय में यूनिट की संख्या, बढ़ाने एवम फायरिंग रेंज खोलने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कोहली एवम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन श्रीमती सुचिता पवार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर,चंदन सिंह नाथ, सुमन लाल गौड, रविकमल त्रिवेदी , एनसीसी सीनियर डिविजन के प्रभारी ले0 पी 0एल 0 विश्वकर्मा, जूनियर डिविजन प्रभारी मनमोहन राणा व कैडेट्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालन एसोशियट एनसीसी ऑफिसर मनमोहन सिंह राना द्वारा किया गया।
ब्रिगेडियर उप्रेती द्वारा एनसीसी डिविजन के कार्यालय अभिलेखों, गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।एवम विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली गई।
उप्रेती द्वारा एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन एवं देशप्रेम के साथ भारतीय सेना में भर्ती होने के लिय प्रेरित किया गया।
उप्रेती द्वारा समस्त गतिविधियों की प्रशंसा की गई।एवम विद्यालय में यूनिट की संख्या, बढ़ाने एवम फायरिंग रेंज खोलने का आश्वासन दिया गया।