उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
: सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पीजी कालेज साहिया देहरादून की प्रबंध समिति ने चकराता महाविद्यालय के पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ को ‘श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान-2024’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। कालेज के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव के अवसर पर जौनसार क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया जाता है। प्रो.तलवाड़ ने 9 मार्च 2019 से 31 जुलाई 2023 तक लगभग साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल के दौरान राजकीय महाविद्यालय चकराता के उन्नयन और विकास के लिए अत्यंत सराहनीय कार्य किये हैं। उल्लेखनीय है कि जौनसार क्षेत्र के लोग आज भी उनकी विशिष्ट कार्यशैली के लिए उन्हें याद करते हैं। चकराता कालेज में विज्ञान संकाय भवन का निर्माण, बी.एस-सी.कक्षाओं का शुभारंभ, कंप्यूटर लैब की स्थापना, परिसर में सीसी रोड निर्माण व सोलर स्ट्रीट लाइट्स के पोल, ‘सृजन’ पत्रिका व ‘प्रतिबिंब’ न्यूज लैटर का प्रकाशन व पत्रकारिता विषय की कक्षाओं का संचालन आदि उनके समय के महत्वपूर्ण कार्य हैं। अपने स्वर्गीय पिता श्री साईं दास तलवाड़ की स्मृति में चार वर्ष मेधावी टाॅपर्स को नकद छात्रवृत्ति देकर एवं शिक्षकों के अभाव में स्वयं शिक्षण कार्य करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया। नैक प्रत्यायन हेतु सेल्फ स्टडी रिपोर्ट तैयार करवाकर मूल्यांकन का मार्ग प्रशस्त किया। इसी अवधि में उन्हें उतराखंड की ‘हर्ड्स’ संस्था ने ‘स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कार-2021’ से भी सम्मानित किया। प्रो.तलवाड़ ने एसएमआर प्रबंध समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र जौनसार में उच्च शिक्षा के उन्नयन में सहयोग के लिए वह सदैव उपलब्ध रहेगें।