उत्तरकाशी : न्यू होली लाइफ इंटर कॉलेज में हुआ छात्र संसद का गठन

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट /उत्तरकाशी

 

न्यू होली लाइफ इंटर कालेज में विद्यालयी क्रियाकलापों की सक्रियता बढ़ाने हेतु छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद गठन में विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद साहिल मालिक को जनरल मोनिटर बॉयज और सामिया जनरल मोनिटर गर्ल्स घोषित किया गया जबकि सूरज को वाइस जनरल मोनिटर घोषित किया गया।
विद्यालय की व्यवस्थापिका गायत्री बहुगुणा ने बताया कि विद्यालय में लोकतंत्र की प्रक्रिया को प्रयोगात्मक तौर पर समझाने के लिए प्रतिवर्ष छात्र संसद का गठन किया जाता है जिसमे निर्वाचन की वही प्रक्रिया अपनायी जाती है जो कि सामान्य चुनावों में अपनायी जाती है जिसमे पीठासीन अधिकारी,मुख्य निर्वाचन अधिकारी ,मतगणना अधिकारी,ऑब्जर्वर आदि अद्यापको में से ही तैनात किए जाते है जीससे छात्र छात्रा  नजदीकी से निर्वाचन की प्रक्रिया को समझ सके । अनुशासन विभाग में आदित्य, आयुषी ,विज्ञान विभाग में अंशिका और प्रियांशु, स्वछता विभाग में प्रतिष्ठा,प्रियांशु वंदना विभाग में स्नेहा,हिमानी ,सांस्कृतिक विभाग में दीक्षा,वंशिका खोयापाया विभाग में समीर,उर्वशी ,पुस्तकालय में अंजली ,प्रियांशु ,क्रीड़ा विभाग में प्रियांशु ,गरिमा,बागवानी विभाग में सलोनी , लक्षदीप ,चिकित्सा विभाग में अंशिका, महक निर्वाचित घोषित किये गए ।
जबकि इस बार विशेष रूप से विद्यालय में स्कूल इंटेलिजेंस ग्रुप का गठन किया गया है जिसमे अरुण रावत और हिमांशु का चयन हुआ है । निर्वाचित छात्रों को विद्यालय के निर्वाचन अधिकारी मनोज जोशी द्वारा शपथ दिलाई गई । इस मौके पर निर्वाचित सभी छात्र- छात्राओं ने विद्यालय हित में होने वाले कार्यों में सहभागिता का वचन दिया। कार्यक्रम संचालन छात्र संघ प्रभारी अशोक डिमरी ने किया। इस अवसर पर बृजमोहन बिजल्वाण, दिनेश पंवार, कृष्णा परमार,प्रबीन बहुगुणा, काजल, शीतल, उपप्रधानाचार्य दीपिका जयादा, रीना बधानी, मीनाक्षी सेमवाल,जिनेन्द्र,पूजा रावत , प्रवीण गोड आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *