– न्यू सुमन ग्रामर इंटर कॉलेज के अनुराग असवाल बनना चाहते हैं इंजीनियर, उन्होंने हाईस्कूल में 98 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में आठवीं रैंक तथा उत्तरकाशी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है
– हिलग्रीन इंटर कॉलेज बड़कोट के 3 छात्र प्रदेश की हाईस्कूल की टॉपर लिस्ट में शामिल
उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
बड़कोट (उत्तरकाशी)
हिलग्रीन इंटर कॉलेज बड़कोट (उत्तरकाशी) से उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में सिद्धार्थ राणा ने हाई स्कूल की इस परीक्षा में 98.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है। सिद्धार्थ राणा ने जहां प्रदेश में सातवीं रैंक प्राप्त की वही उत्तरकाशी जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। हाई स्कूल परीक्षा में 98.20% अंक प्राप्त करने वाले सिद्धार्थ राणा आईआईटी में जाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है और कहा है कि वह अपने माता-पिता व गुरुजनों के मार्गदर्शन पर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
वहीं न्यू सुमन ग्रामर इंटर कॉलेज के अनुराग असवाल ने 98 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में आठवीं रैंक तथा उत्तरकाशी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अनुराग असवाल भी आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है।
उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा की टॉपर सूची में हिलग्रीन इंटर कॉलेज बड़कोट के 3 छात्रों ने स्थान पाया है। हिल ग्रीन इंटर कॉलेज के सिद्धार्थ राणा के अतिरिक्त गौरी रावत पुत्र आनंद सिंह ने भी विद्यालय का नाम रोशन किया है तथा उन्होंने प्रदेश में 21वीं रैंक प्राप्त कर 95.40 अंक प्राप्त किए हैं। वही हिलग्रीन इंटर कॉलेज के ही एक और छात्र अमन उनियाल पुत्र शिव प्रसाद उनियाल ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 25 में रैंक प्राप्त की है। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उक्त सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।