जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
मॉक अभ्यास के लिए जिला मुख्यालय स्थित बिरला धर्मशाला में अग्निकांड होने, गंगोत्री मार्ग पर नेताला में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने व काफी संख्या में यात्रियों के फंसने , धरासू बैंड में एक बस के खाई में गिरने और यमुनोत्री मार्ग पर खरादी में बादल फटने के बाद बाढ़ आने और सड़क अवरुद्ध होने के कारण यात्रियों के फंसने
की घटनाओं के बनावटी परिदृश्य रचे गए हैं। इन आपदाओं से निपटने का अभ्यास करने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र को जुटाया गया है। राहत एवं बचाव कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने और सड़क मार्ग को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।घायल और बीमार यात्रियों को चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर चिकित्सा टीमों सहित एम्बुलेंस भेजी गई हैं और प्रशासन के द्वारा फंसे यात्रियों के लिए मौके पर भोजन व पानी की भी व्यवस्था की गई है।
इस बीच जिलाधिकारी ने हर्षिल स्थित सेना की इकाई को भी अलर्ट पर रहने की अपेक्षा की है ताकि जरूरत पड़ने पर सेना की भी मदद जल्द पहुँच सके।
राज्य मुख्यालय को भी घटनाओं व राहत बचाव कार्यों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दे दी गई है।