हवन यज्ञ और पूजा अर्चना के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा संपन्न

उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो

टिहरी

टिहरी जनपद के अंतर्गत तल्ला उपू गांव के श्री रथी देवता मंदिर प्रांगण में स्व अनिल नौटियाल
की पुण्य स्मृति में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा हवन यज्ञ व पूजा अर्चना के साथ विधिवत संपन्न हो गई है। कथा समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कथा के अंतिम दिवस प्रतापनगर क्षेत्र के विधायक विक्रम सिह नेगी भी भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे।

श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस कथा व्यास आचार्य अनिल देव सेमवाल ने भागवत कथा के महात्म्य का सार सुनाया तथा कहा कि कथा कभी समाप्त नहीं होती, बल्कि विराम लेती है और आज रथी देवता मन्दिर तल्ला उपू में भागवत कथा सात दिन बाद विराम ले रही है।
उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि जिस तरह भगवान दत्तात्रीय जी ने चौबिस गुरु बनाये है और उनसे शिक्षा ग्रहण किये है उसी प्रकार से हमे भी अच्छाई को ग्रहण करना चाहिये। कहा कि जिस तरह तुलसी, केला, पीपल, बड़ आदि पेड़, पौधों तथा गंगा, यमुना, सरस्वती आदि नदियों ने अपना अस्तित्व बनाया है, उसी तरह मानव को भी अपना अस्तित्व बनाना चाहिए, जिससे मनुष्य के अस्तित्व, सद्आचरण के अनुरूप मरणोपरांत भी पूजा जाय, उन्हें याद किया जाय।

कथा में वन्दना नौटियाल पत्नी (स्व अनिल नौटियाल), मुकेश,सुनिल नौटियाल, सचिन नौटियल महेश, शिवांश,दीपक,मोहित नौटियाल और सेवामे संलग्न श्री धर्मानन्द नौटियाल,महिमानन्द, घनानन्द कृष्णानन्द नौटियाल,सुरेन्द्र नौटियाल,रमेश नौटियाल, राजेन्द्र दिनेश नौटियाल विरेन्द्र जयेन्द्र सुरेश नौटियाल ने कथा श्रवण करने पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस दौरान प्रतापनगर विधायक विक्रम सिह नेगी, माई जी श्रीशिवानन्द पुरी, आचार्य मनोज सेमवाल, पंण्डित लोकेन्द्र जुयाल, जनान्द जुयाल अरबिन्द पैन्यूली, भुवनेश भट्ट आदित्य श्रीमती जानकी देवी उनियाल श्रीमती उर्मीला देवी विक्रम सिह राणा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *