जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आंकाक्षी विकास खंड मोरी को समावेशी आधारभूत संरचनाओं से जोड़ते हुये उन सभी सम्भावनाओं को तलाशने के भरसक प्रयास किये जायेगें जिनसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं को मजबूती प्रदान हो सके l
सम्बंधित रेखीय विभागों की बैठक लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि व्यवस्थाओं को क्षेत्रवासियों के अनुरूप नियमानुसार बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि आमजन मानस को विभिन्न संचालित योजनाओं का लाभ मिलें l इस ओर सम्बंधित विभागीय अधिकारी तन्मयता कार्यों को क्रियान्वित करें l
बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप निर्देशित करते हुये कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ऐसे इलाके जहां मूलभूत सुविधाओं के अभाव से पलायन हो रहे है ऐसे क्षेत्रों को विकसित करने के लिये सम्बंधित अधिकारी ठोस प्लानिंग के साथ कार्य योजना बनाये l विकास की अवधारणा को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थापित करते हुए, उन सभी कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है जिनसे ग्रामीणों को लाभान्वित की ओर अग्रसर किया जा सकें l
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आंकाक्षी ब्लाक मोरी को प्रगतिशीलता प्रदान करने व वहां पर किये जाने वाले कार्यों को मिशन मोड़ पर गति प्रदान करने के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l