शहीद आशाराम जगूड़ी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्युरो
बड़कोट

शहीद आशाराम जगुड़ी की पुण्यतिथि पर शनिवार को आईटीबीपी की 12वीं बटालियन के जवानों एवं शहीद के परिजनों एवं गणमान्य लोगों ने शहीद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें याद किया गया।

उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के अंतर्गत पौल गांव निवासी आशाराम जगूड़ी आईटीबीपी में कार्यरत रहते ड्यूटी के दौरान आज ही के दिन 25 मई सन 2002 में शहीद हो गए थे। शनिवार को शहीद आशाराम जगूड़ी की पुण्य तिथि पर उत्तरकाशी से आईटीबीपी की 12वीं बटालियन के जवान सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पौल गांव शहीद के स्मारक स्थल पर पहुंचे और यहां स्मारक स्थल पर शाहिद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आईटीबीपी के जवानों द्वारा यहां पहुंचकर हरसाल शहीद को श्रद्धांजलि दी जाती रही है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिद्धि प्रसाद भट्ट, बृजभूषण जगूड़ी, दिनेश नौटियाल, मदन पैन्यूली एवं शहीद के परिजनों में उर्मिला जगूड़ी, उमा जगुड़ी आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही शहीद की पत्नी उर्मिला देवी ने सरकार और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है कि शहीद के गांव पौल गांव को तत्कालीन समय में मोटर मार्ग से जोड़ने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक भी शहीद का गांव मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाया है, जो आज भी उनके मन को ठेस पहुंचा रही है। वहीं शहीद के स्मारक की मेंटेनेंस भी आईटीबीपी के जवानों द्वारा ही की जाती है, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इसकी कोई सुध नहीं ली जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *