जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़/उतरकाशी
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चिन्यालीसौर विकासखण्ड के एकमात्र छात्रा श्रुति कोठरी के चयन पर विद्यालय व क्षेत्र में खुशी की लहर है। श्रुति बिरजा प्राइमरी स्कूल की छात्रा है। उसने बिरजा प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित पंवार के मार्गदर्शन में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए तैयारी की थी। अपने छात्रा के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन होने पर अमित पंवार ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी मेहनत सफल रही।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर विनोद प्रकाश सेमवाल ने बताया कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ से एकमात्र विद्यार्थी श्रुति कोठारी का चयन कक्षा 6 के लिए हुआ है। छात्रा के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी ने विद्यालय परिवार को बधाई दी है।
शनिवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। श्रुति ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन होने का श्रेय अपने शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है। श्रुति के चयन से पूरे क्षेत्र व विद्यालय में खुशी का माहौल है। इस विद्यालय से हर वर्ष बच्चे प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित हो रहे हैं विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि क्षेत्र से श्रुति के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन होने व इसी विद्यालय के 6 बच्चो का सैनिक स्कूल के चयन से निश्चित ही क्षेत्र के अन्य बच्चों का मनोबल भी बढ़ेगा।
मालूम हो कि राजीव गांधी नवोदय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित की गई थी जिसका परीक्षाफल 24 मई को घोषित किया गया है ।