जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा आज रविवार को चौकी पालीगाड़ व नवनिर्मित पुलिस चौकी स्यानाचट्टी का निरीक्षण किया गया। यात्रा ड्यूटी मे नियुक्त समस्त कर्मियों का स्वस्थ्य एवं अन्य समस्याओ को सुनते हुये हालचाल जाना गया गया। सभी कर्मियों को पहले 20-22 दिन की यात्रा के सुरक्षित संचालन के लिये बधाई देते हुये, बरसात के दौरान सतर्कता बरतने तथा सरल व सुगम यात्रा के निर्देश दिये गये। यमुनोत्री हाईवे स्थान डाबरकोट मे नियुक्त पुलिस बल को हेलमेट (टोप) उपलब्ध करवाये गये, उक्त स्थान पर नियुक्त पुलिस बल को बताया गया की डाबरकोट संवेदनशील स्थान है, आगामी मानसून सीजन को देखते हुये वहां पर निरन्तर पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय रहता है। इस दौरान उनके द्वारा गत 27 मई को को स्यानाचट्टी मे नहाते समय यमुना नदी मे बहे श्रद्धालु के रेस्क्यू की प्रोग्रेस चेक के रेस्क्यू मे लगे पुलिस एवं एसडीआरएफ फोर्स को सम्भावित स्थानो पर तलाश करने हेतु हिदायत दी गई, स्वंय भी रेस्क्यू अभियान मे प्रतिभाग किया गया।