जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/बड़कोट/उतरकाशी
आज रविवार को करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्था एवं रूट व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैं, उनके द्वारा आज यमुनोत्री धाम रुट पर बैरियर एवं चैकिंग प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल से यात्रा का फीडबैक लेकर सभी को सतर्कता व ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि के समय यातायात को पूर्णतः बन्द रखने, संवेदनशील स्थानों पर सुचारू यातायात हेतु गेट/वन वे सिस्टम से यातायात को चलाने के निर्देश दिए गए, आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी को अतिरिक्त सतर्कता व सावधानी पूर्वक ड्यूटी करने, डेंजर जोन पर हेलमेट पहन कर ड्यूटी करने हेतु बताया गया। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सभ्य व्यवहार करते हुये अतिथि देवो भवः के भाव से श्रद्धालुओं को हर प्रकार का सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सभी पुलिस जवानों की मीटिंग लेकर उन्हें नए कानून के संबंध में जानकारी दी गई तथा सभी को IGOT Karamyogi एप के माध्यम से नए कानून से संबंधित कोर्स को ध्यानपूर्वक समझकर परीक्षा को अनिवार्य रूप से क्वालीफाई करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही उनके द्वारा अब तक की यात्रा को निर्बाध एवं सुचारु रुप से संचालित करने पर यात्रा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस जवानों को मनोबल बढाते हुये उन्हें बधाई दी गई।