उतरकाशी :  जल सरंक्षण व संवर्धन को गावों में किया गया वृक्षारोपण , ग्रामीणों ने किया श्रमदान

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

जनपद में जल सरंक्षण व संवर्धन को व्यापक स्तर पर विभिन्न ब्लाॅकों के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किये जाने की मुहिम जनपद के ऊर्जावान मुख्य विकास अधिकारी जय किशन सार्थक रूप से क्रियान्वित कर रहे है l

रविवार को आज डुण्डा विकास खंड के ग्राम पंचायत बरसाली के कुरहां गांव में जल सरंक्षण व संवर्धन के अंन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में खतिंया, वृक्षारोपण व बड़े स्तर पर ग्रामीणों द्वारा श्रमदान करके जल संचय कार्यों को संचालित किया गया l

बता दें कि इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जल संरक्षण कार्यों को निष्ठा पूर्वक किये जाने के साथ ही ग्रामीणों को जल संवर्धन कार्यों की अहम जानकारियां भी प्रदान की l उन्होंने कहा कि “जल ही जीवन है” जल संरक्षण के कार्यों को संवर्धित करके हम आने वाले समय में जल के बहुमूल्यता को व्यापक कर सकते l

अतः सभी जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक जल संरक्षण व वृक्षारोपण के कार्यों में अपना योगदान सुनिश्चित करें l इससे कुछ माह पूर्व ब्रह्मखाल के ग्योनोटी आदि क्षेत्रों में भी जल संरक्षण व संवर्धन के व्यापक स्तर पर कार्य संचालित किये गये l

तत्पश्चात कुहरां गांव मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जन समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल आयोजित की गयी l चौपाल में अधिकांश शिकायतें पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड, आधार कार्ड, भूमि प्रतिकर जैसी विभिन्न समस्याएं रेखीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में समाधान्ति की ओर केन्द्रित की गयी l मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल में उपस्थित सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुये कहा कि जन आकांक्षाओं व जन सुविधाओं को आम जन मानस तक पहुंचाना नैतिक कर्तव्य है l अतः अधिकारी ग्राउंड जीरो पर वास्तु स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार समस्याओं को हल करें l

इसके पश्चात आजीविका संवर्धन के कार्यों पर जोर देते हुये कहा कि महिलाओं समूहों को अधिक से अधिक आजीविका के तहत आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त होना चाहिये l

इस दौरान ग्राम प्रधान कुरहां श्रीमती सरिता देवी व खंड विकास स्तरीय अधिकारियों के साथ ही ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *