उतरकाशी : पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति को खाली बर्तन बजाकर किया प्रदर्शन , धरना तीसवे दिन जारी

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट/ उतरकाशी

नगर पालिका परिषद बड़कोट में पेयजल की किल्लत से जूझ रहें नगर वासियों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।बड़कोट के लिए प्रस्तावित तिलाड़ी पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति की मांग को लेकर पिछले एक माह से आंदोलित बड़कोटवासियों ने आज मुख्य बाजार चौक पर मानव श्रंखला बनाकर खाली बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया। इधर तहसील परिसर में आंदोलनकारियों का धरना 30वें दिन भी जारी रहा। नगरवासी आंदोलन को समर्थन देने भारी संख्या में धरना स्थल पर पहंुचे। कल से भूखहड़ताल सहित अनिश्चितकालीन धरना किया जायेगा।

नगरवासियों का कहना है कि जब तक पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति नही मिल जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि छोटी योजना से बड़कोट का पेयजल संकट कम नही होगा। यमुना नदी से पेयजल पम्पिंग योजना एक मात्र उपाय है। कल से अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू की जायेगी। सरकार जल्द पानी की किल्लत दूर करने के लिए पम्पिंग पेयजल योजना स्वीकृत करें।

प्रदर्शन व धरना देने वालो में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,सहकारी समिति अध्यक्ष अजय रावत, पूर्ण सिंह रावत, अजय सिंह बडिया, पूरण फर्स्वाण,विजय सिंह भक्त,दीपेंद्र मिश्रवान,संजय अग्रवाल,नरोत्तम रतूड़ी, सत्य प्रसाद ,जेपी गैरोला,सोबेन्द्र सिंह,रमेश सिंह, शांति प्रसाद,तेग सिंह,पीएन नौटियाल,मनवीर सिंह,रामप्रकाश,ममता ,अमित,जयशीला, सरिता,गीता,बबिता, कमला देवी, सोना देवी,स्वतंत्री देवी,एलासी ,रीना, सुमन चौहान,राजकुमारी,भारती,गोपाल भंडारी,महिपाल असवाल,असरफी,ठाकुरी देवी,विजयपाल ,प्रवीन जगदीश ,दलवीर सिंह,सुनपायी,राजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों नगरवासी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *