उत्तराखंड Express ब्यूरो
जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों के वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में उत्तराखंड के कीर्तिंगर निवासी आदर्स नेगी सहित पांच जवान बलिदान हो गए। जबकि छह जवान घायल होने की सूचना है। देर रात तक मुठभेड़ जारी थी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला कठुआ के कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैडा नाला के पास आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इसके बाद घात लगाकर फॉयरिंग की। इसमें पांच जवान बलिदान हो गए और छह घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की तो आतंकवादी जंगलों में भाग निकले।
उधर, आतंकी हमले की सूचना मिलते ही पुलिस व सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंचीं, आतंकवादियों की घेराबंदी कर ली। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर का यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। गौरतलब है कि रियासी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के
खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। हाल ही के दिनों में कुलगाम व अन्य जगहों पर हुई मुठभेड़ों में कम से कम दस आतंकवादियों को सुरक्षाबल के जवान ढेर कर चुके हैं। हालांकि, इस दौरान सुरक्षाबल के छह जवान भी वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं। साथियों की मौत से बौखलाए आतंकी सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं।