उतरकाशी : दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत , तीन घायल

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट /उतरकाशी

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओजरी के पास व विकासनगर – बड़कोट राजमार्ग पर गत रात्रि को हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक ब्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली गाड़ व ओजरी के बीच में सौकारा खड्ड के पास जानकी चट्टी से बड़कोट की तरफ आ रहा एक डमफर रत्रि को सवा आठ बजे के लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना विकासनगर – बड़कोट राजमार्ग पर सारी गाड़ के पास हुई जहां मोटर साईकिल व कार की टककर में तीन लोग घायल हो गये ,गंभीर रूप से घायल एक ब्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है। यमुनोत्री राजमार्ग पर डमफर संख्या- UK- 10 सी ए -0972 जो जानकीचट्टी से बडकोट आते समय पालीगाड ओजरी मंदिर के समीप रोड़ हैड से लगभग 250-300 मीटर नीचे नदी में गिरा वाहन में केवल वाहन चालक श्री बम बहादूर पुत्र श्री कालूराम, उम्र 36 वर्ष, (नेपाली) हाल निवासी- जगूड़ी भवन, तहसील बडकोट सवार था जिसकी घटना स्थल पर मृत्यु हुई हैं। मौके पर मौजूद पुलिस ,एस डी आर एफ टीम द्वारा शव को रोड हैड पर लाया गया।जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु नौगांव चिकित्सालय भेजा गया।जबकि सारी गाड़ मे मोटरसाइकिल व कार की टककर की सूचना पर डामटा चौकी से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।घायलों में गजेंद्र पुत्र शिबू निवासी कवानू चकराता देहरादून 23 वर्ष, सुरेंद्र पुत्र शिबू निवासी क्वानू चकराता देहरादून उम्र 19 वर्ष, रणवीर पुत्र अज्ञात निवासी ददा चकराता देहरादून उम्र 25 वर्ष शामिल है,जिनमे से रणवीर को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *