उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
उत्तराखंड मे फिलहाल मौसम राहत देने के मूड में नहीं है।मौसम विभाग के अनुसार आज भी उराखण्ड के कुछ जनपदों में भारी बारिस होने का पूर्वनुमान है।प्रदेश के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकी इसके अलावा अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वनुमान के अनुसार आने वाले दिनों की बात करें तो 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने आम जनमानस से सतर्कता बरतने की अपील की है।