जयप्रकाश बहुगुणा
धरासु/बड़कोट
प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट व उत्तरकाशी वन प्रभाग के निर्देशन में विभिन्न रेंजों के अंतर्गत वनकर्मियों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गये।अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत मुंगर संती रेंज में जी आई सी नौगांव,जाग्रति पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न वन बीटो के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया ।जिसमें ब्लॉक प्रमुख,वन सरपंच ,वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार,वन दरोगा जवाहर लाल,तारा चंद, जयदेव रावत,तथा प्रियंका सहित कई वनकर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।जबकि उत्तरकाशी वन प्रभाग के दिवारी खौल/ हातड़ अनुभाग (धरासू रेंज धरासू)वन क्षेत्राधिकारी धरासू रेजं के निर्देशन मे हरेला पर्व कार्यक्रम 2024 एवं पर्यावरण की रखवाली, घर घर हरियाली,लाये समृद्वि और खुशहाली व प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम एक बृक्ष माँ के नाम,अनुभाग अन्तर्गत चयनित स्थल दसगी कम्पाट नौए एवं नगुण गाड़ कम्पाट छह ए मे विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपित कर ( बांज ,देवदार,कचनार,अंगा,रिगांल आदि) कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री कीर्तम सिह पवांर चिन्याली सौड़, एवं वन दरोगा दिवारी खौल अनुभाग द्वारा उपस्थित लोगो को हरेला कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा किये गये प्रयास व वनो के महत्व के बारे बताया गया,कार्यक्रम मे अतोल सिह प्रधान धारकोट,वन संरपच श्रीमती कुसुम देबी खदारा,क्न संरपच श्रीमती रीना देबी बनाड़ी,वन विभाग कर्मचारी भगवान सिह राणा, वन दरोगा, आलेन्द्र सिह पंवार, प्रवीण कुमार, उतम सिह राणा , श्रीमती सुरजी देवी,वन वीट अधिकारी, आदि लोग मौजूद रहे ।