व्यापार मण्डल की बैठक में व्यापारी हितों को लेकर लिए अहम फैसले

उत्तराखंड एक्सप्रेस
बड़कोट

बड़कोट नगर व्यापार मण्डल की शुक्रवार को एक आम बैठक की गई तथा सभी ने अपने सुझाव और विचार रखे। बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा होने के बाद व्यापारी हित में कई अहम फैसले लिए गए।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने कहा कि व्यापारियों की समस्या और सगठन को संगठित रखने के लिए पहले भी निर्णय लिए जाते रहे। इस बार बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे फेरी वालों की संख्या से व्यापारियों का व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है। जबकि फेरी वालों से ना तो आम जन को फायदा होता है औऱ ना ही सरकार को। फेरी वाले लोगों को नकली समान बेच कर चले जाते है और बाद में आम जन अपने को ठगा महसूस करता है। फेरी की आड़ में स्मैक आदि नशे के कारोबार में भी इनकी काफी भूमिका रहती है।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि रविवार को बड़कोट नगर क्षेत्र की दुकानें/गोदाम पूर्ण: बन्द रहेंगे, होटल और सब्जी डेरी की दुकानों में कोई भी खाद्य सामग्री दुकान के बहार नही लगाई जाएगी, मंगलवार को मांस तथा नाई की सभी दुकानें रहेंगी, नगर क्षेत्र में कोई भी पुरुष व्यक्ति महिला ब्यूटी पार्लर नही चलाएगा और आगे कोई ऐसा करता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी, नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बिना प्रमिशन के फेरी, रेहड़ी नही लगाई जाएगी, सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बोर्ड जो जीएसटी या फूड लाइसेंस में नाम होगा वही नाम रखेगे बदल कर कोई भी नाम नही रखा जाएगा, नगर में अगर किसी व्यापारी भाई/बहन का निधन होता है तो जबतक शव यात्रा नही निकल जाती है तब तक सम्पूर्ण बाजार पूर्णतः बन्द रहेगा। साथ व्यापार मण्डल के द्वारा आयोजितहोने वाले कथा पुराण का शुभ दिन निकाल कर अगस्त माह में कराया जाएगा। कार्यकारणी द्वारा सभी व्यापारियों से अपील की गई की संगठन हित में नियमों का पालन करें।

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, महामंत्री सोहन गैरोला, कोषाध्यक्ष सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश राणा, दिनेश चौहान, मनोज अग्रवाल, प्रदीप असवाल, जय सिंह राणा, मदन पैन्यूली, महादेव उनियाल, शरत चौहान, अजय चौहान, नीरज रावत, अवतार राणा, मोनू उनियाल, प्रदेश मंत्री राजा राम जगुड़ी, जिला महामंत्री सुरेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *